गाजियाबाद। भागीरथ सेवा संस्थान के करूणाकर सुकुलए प्रबंधक अनादि शुकल और विद्यालय की प्रधानाचार्या । शकुंतला यादव उपप्रधानाचार्या पूनम भाटिया तथा शान्वियका सीमा चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गय। तत्पश्चात वहाँ पर उपस्थित सभी बच्चों की माताओं का तिलक लगा कर व पुष्य दे कर उनका अभिनंदन किया गया तथा उन्हें मातृ दिवस की ढेरों शुभकामनाएं भागीरथ परिवार की तरफ से दी गई और उनके सम्मान में बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए व सभी बच्चों ने उपहार स्वरूप अपनी माताओं के लिए गाने गाए। अपने बच्चों द्वारा प्रस्तत प्रदर्शन को देख कर ताँ उपस्थित गभी अभिभावगण भा। विभोर हो गए। इस अवसर पर कार्यक्रम में भाग लेने कमै लिए बच्चों की माताओं को आमत्रत किया गया और उनहें सम्मानित किया गया। बच्चों में अभिभावकों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। जैसे गायन प्रतियोगिताए नृत्य प्रतियोगिताए रैम्प वाकए म्यूजिकल चेयरए पाक प्रतियोगिताए चित्रकला आदि प्रतियोगिताएं कराई गई। बुक बैलेसिंग में टीना रानी, नृत्य कला में ज्योति शर्मा, गायन में उ ता तिवारी, म्यूजिकल चैयर में टीना रानीए शैम्प वाक में होली शर्मा, पाक प्रतियोगिता में नेहा आदि प्रतिभागी विजेता रहीअंत में मदर क्वीन में विजेता होली शर्मा रही। भागीरथ सेवा संस्थान के मानसेवी मंत्री कुसुमाकर सुकुल ने था और उनके अभिभावकों की प्रस्तुति से प्रभावित हो कर कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों का व उनके माता पिता दोनों का मनौल बढ़ता है और उन्हें मातृ दिवस की देर सारी शुभकामनाएं दी। समापन समारोह में विलय का समन्वयका सामा चापरा द्वारा पन्यवाद ज्ञापन दिया गया।
भागीरथ सेवा संस्थान द्वारा मातृ दिवस बड़े उल्लास के साथ मनाया