परमार्थ अखण्ड भण्डारा है जरूरत मंदों का सहारा


गाजियाबाद। परमार्थ समिति द्वारा लगभग दस वर्षों से प्रतिदिन सुबह को लगने वाले अखण्ड भण्डारे में रोज लगभग 400 से अधिक जरूरत मंद व्यक्ति लाभान्वित हो रहे है। समिति के चेयरमैन वी.के. अग्रवाल ने बताया कि 19 सितम्बर 2009 को यह भण्डारा राजनगर इस्कान मंदिर से प्रारम्भ किया गया था जो कि अब नगर के पांच प्रमुख स्थानों पर हर सप्ताह काय क्रमानुसार किया जाता हैभण्डारा संयोजक अरूण त्यागी ने बताया कि सोमवार मंगलवार रमतेराम रोड, बुधवार गुरूवार को रेलवे रोड, शुक्रवार को शास्त्रीनगर चौक, शनिवार को सरकारी अस्पताल जीटी रोड व रविवार को कविनगर नासिरपुर फाटक पर प्रातः 8.30 से दस बजे तक प्रतिदिन भण्डारा लगाया जा रहा है।


Popular posts