गाजियाबाद। कुछ ही ऐसे जनप्रतिनिधि होते हैं जो पद पर रहे या ना रहे लेकिन उनको प्यार करने वालों की संख्या में बल्लेत्तरी तो होती हैलेकिन कमी नहीं होती। ऐसे लोगों की पहचान उनका पद नहीं बल्कि उनका काम, परिश्रम कराता है। ऐसे ही एक सर्वमान्य नेता है बीजेपी के क्षेत्रीय मंत्री पवन गोयल, जो लोहियानगर से चार बार पार्षद भी रह चुके हैं। श्री पवन गोयल का जन्मदिन आठ मई को था। उनके जन्मदिन पर सुबह से बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ था। सभी पवन गोयल से स्नेह करने वाले उनके लिए बुक्के,उपहार, पुष्पहार मिठाइयां लेकर आ रहे थे। उनको व्यक्तिगत रूप से बधाई देने वालों में पूर्व सांसद रमेश चंद्र तोमर, अशोक मोंगा, सौरभ जायसवाल, विजय मोहन, राजेंद्र तितौरिया, ठा. अर्चना सिंह, गौरव चौपडा, राजीव अग्रवाल, मनोज गोयल, वारिष्ठ पत्रकार तौसीक कर्दम, सुशील गौतम, देवेंद्र हितकारी, सुभाष शर्मा, प्रवीन आर्य, जय कमल अग्रवाल, तो प्रमुख हैं। जिन्होंने अपने सोशल मीडिया पर स्वंय अपने फोटो पोस्ट किये थेइसके अतिरिक्त सैकड़ों व्यक्तियों ने फेशबुक के माध्यम अपनी बधाई दी। थी। वर्तमान में पवन गोयल कोई जनप्रतिनिधि ही नही हैंबल्कि क्षेत्रीय कमेटी में महामंत्री है। श्री पवन गोयल को उनके जन्मदिन पर अपने शुभचिंतको से इतना स्नेह मिलना स्वंय में यह दर्शाता है कि आज भी पवन गोयल का अपने Guidel मित्रों के साथ जो संबंध बनता है। उसे वह पूरी तरह से निभाते हैं।
पवन गोयल को जन्मदिन पर मिला प्यार ही प्यार