सातवें चरण में उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ रहे हैं सबसे ज्यादा बाहुबली

सातवें चरण में उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ रहे हैं सबसे ज्यादा बाहुबली


बाहुबली -डी.के. वशिष्ठगाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में सभी सात चरणों में मतदान हुआ पूर्ण। पहला चरण 11 अप्रैल को और आखिरी चरण रविवार 19 मई को हुआ। हमने आपको पिछले छह चरणों में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को पूरा ब्यौरा दिया था कि कौन-कौन करोड़पति हैं और कौन-कौन बाहुबली हैं। सातवे चरण के चुनाव में भी यहां से सबसे ज्यादा बाहुबली चुनाव मैदान में है। इस चरण में पूर्वांचल की जिन 13 सीटों पर चुनाव हुआ है इस चुनाव में सियासी दल के द्वारा यहां पिछड़ेपन व गरीबी का क्षेत्र होने के सवाल उठा रहे हैं लेकिन इन सीटों पर चुनाव लड़े 38 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं। सबसे ज्यादा बाहुबली भी इसी चरण में उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़े हैं। यूपी के सभी सातों चरणों की बात की जाये तो 23 प्रतिशत प्रत्याशियों का अपराधिक इतिहास है। 2014 के मुकाबले इस बार चार प्रतिशत दागी प्रत्याशी बढ़े हैं। गंभीर अपराधिक मुकदमे वाले प्रत्याशियों की संख्या में भी इस बार चार प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इस चुनाव में महिला प्रत्याशियों की भागेदारी आठ प्रतिशत है। सातवें चरण में महाराजगंज, कुशीनगर, वाराणसी, गोरखपुर, बांसगांव, गाजीपुर, सलेमपुर, मीरजापुर, बलिया, घोसी, देवरिया, चंदौली और रॉबर्ट्सगंज में मतदान होना है। इस चरण के कुल 167 प्रत्याशियों में 164 उम्मीदवारों के शपथपत्र का रेप एडीआर ने विश्लेषण किया। आपराधिक रेकार्ड की बात की जाए तो वाराणसी से निर्दलीय पर्चा भरने वाले अतीक अहमद के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न अपराधों के 59 मुकदमे हैं। दूसरे पायदान पर बसपा के घोसी से उम्मीदवार अतुल राय हैं। वह रेप के आरोप में फरार चल रहे हैं। इसके अलावा उनके खिलाफ हत्या के प्रयास व अपहरण जैसे गंभीर अपराधों के 13 मुकदमे हैं। तीसरे नंबर पर वाराणसी से ही कांग्रेस के प्रत्याशी अजय राय हैं। इनके खिलाफ 8 आपराधिक मामले हैं, जिसमें हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, दंगा जैसे अपराधों के आगे शामिल है


अतीक 23 सातों चरणों की कुल स्थिति किस दल के कितने दागी प्रत्याशी । प्रत्याशी अपराधिक मुकदमे वाले करोड़पति इन पर है सबसे कांग्रेस 67 फीसदी 979 220 382 ज्यादा मुकदमे दर्ज एसपी 63 फीसदी बीएसपी 50 फीसदी सातों चरणों के प्रत्याशियों का लेखा-जोखा बीजेपी 46 फीसदी चरण करोड़पति प्रत्याशी अपराधिक मामले 50 सातवें व आखिरी चरण में करोड़पतियों पर भी दलों ने खूब 41 प्रतिशत 25 प्रतिशत मेहरबानी की है। भाजपा, कांग्रेस और बसपा ने सभी टिकट अजय 41 करोड़पतियों को दिए हैं। सपा के 88 फीसदी उम्मीदवार 38 करोड़पति हैं। अतुल राय ये हैं, सबसे अमीर प्रत्याशी पंकज चौधरी (भाजपा) महाराजगंज 37.18 करोड़ 21 आरपीएन सिंह (कांग्रेस) कुशीनगर 29.54 करोड़ 7 26 । अतीक अहमद (निर्दलीय) वाराणसी 25 करोड 20 36 24 33 1 | 38


Popular posts