बुजुर्गों को दिए सकून के कुछ पल
पहले सिनेमा दिखाया फिर स्वादिष्ट कटाया भोजन गाजियाबाद।
परमार्थ समिति द्वारा वृद्ध आश्रम में रहने वाले पिता तुल्य बुजुर्गों को पीएम मोदी फिल्म दिखाई वृद्धों के चेहरे खिलखिला उठे गाजियाबाद दुहाई वृद्ध आश्रम व प्रतापविहार के बालाजी वृद्धाश्रम में एकाकी एवं नीरस जीवन व्यतीत कर रहे 42 माता व पिता तुल्य वृद्धों माताओं को परमार्थ समिति के अनुरोध पर सिल्वर सिटी सिनेमा हॉल में पीएम नरेन्द्र मोदी फिल्म निशुल्क दिखाई गई फिल्म का प्रातः कालीन शो 10:30 बजे शुरू हुआ। परमार्थ समिति के चेयरमैन वीके अग्रवाल डॉ. बी के शर्मा हनुमान उपाध्यक्ष डॉक्टर नीरज गर्ग हरीश मोहन गर्ग दिनेश अग्रवाल (दिनेश ट्रैवल्स) संजीव गुप्ता (समरकूल) पवन सिंहल (गार्डन एनक्लेव) राजीव गुप्ता राकेश गर्ग (गाजियाबाद मैच) डॉ राजेश कुमार गुप्ता एवं संदीप सिंघल (महाराजा अग्रसेन सेवा ट्रस्ट) वेद प्रकाश गोयल (मंगलदीप) ने सभी बुजुर्गों को पुष्प हार व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मान किया। सिल्वर सिटी प्रबंधन द्वारा सभी दर्शक बुजुर्गों को फिल्म के मध्यान्तर में अल्पाहार व शीतल पेय वितरित किया गया। दिनेश ट्रैवल के स्वामी दिनेश अग्रवाल का परमार्थ समिति द्वारा आभार व्यक्त । किया फिल्म समाप्त होने के पश्चात सिंघल महाराजा अग्रसेन वाटिका में महाराजा अग्रसेन जन सेवा ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी संदीप सिंघल (कामधेनू स्टील) मुख्य संरक्षक डॉ राजेश कुमार गुप्ता अध्यक्ष राजीव गुप्ता महामंत्री पवन गुप्ता कोषाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने रसोई में सभी बुजुर्गों को स्नेह के साथ बैठाकर वाटिका में भोजन कराया गया। वृद्ध आश्रम की संचालिका इंद्रेश कुलश्रेष्ठ व बालाजी वृद्धाश्रम के संचालक अमिताभ शुक्ल ने महाराजा अग्रसेन जन सेवा ट्रस्ट, परमार्थ समिति, सिल्वर सिटी प्रबंधन व दिनेश ट्रैवल्स सहित सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त कियापरमार्थ समिति के चेयरमैन वीके अग्रवाल ने बताया परमार्थ समिति द्वारा इस तरह के सामाजिक कार्य भविष्य में भी आगे इसी प्रकार किए जाते रहेंगे। उपाध्यक्ष बी. के. शर्मा हनुमान ने आए हुए सभी बुजुर्गों एवं सम्मानित वरिष्ठ संवाददाता एवं छायाकारो का आभार व्यक्त किया। महाराज अग्रसेन सेवा ट्रस्ट की ओर से श्याम सुन्दर, डी. के. मित्तल, वीके सिंघल, अजय अग्रवाल हरीश मोहन गर्ग, प्रकाश गुप्ता (शास्त्रीनगर), लोकेश सिंघल, राजेन्द्र अग्रवाल, श्याम सुन्दर गुप्ता (पंचवटी), अरविंद चिटकारा, दीपक चौधरी, वी.के. गुप्ता, डा. अनिल सिंघल, इ. आर के सिंधल, प्रदीप गर्ग (विवेकानंदनगर) कालरा जी का सहयोग रहा।
बुजुर्ग 'सुटदास' भी पहुंचे फिल्म देखने ।
दुहाई स्थित सरकारी वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों को यह जानकारी मिली की उनको गाजियाबाद में एक संस्था द्वारा फिल्म दिखाने के लिए ले जा जाएगा तो सभी उत्साह से भर गए तो सभी फिल्म शो में जा जाने। की तैयारी करने लगे। कोई कोई फिल्म में जाने के लिए। कपड़े तैयार कर रहा था तो कोई बजर्ग जते चप्पल पर पोलिश करके दुरुस्त कर रहे थे । सबसे ज्यादा उत्साहित तो बुजुर्ग भगवत जो की आंखों से सूरदास थे। जब संचालिका इंद्रेश कुलश्रेष्ठ ने कहा कि बाबा तुम तो सूरदास हो तुम वहां जाकर क्या करोगे।