कांग्रेस राहुल गांधी की हार की वजह तलाशने का कर रही है ड्रामा
नई दिल्ली अमेठी लोकसभा सीट पर राहुल गांधी की हार से कांग्रेस में हड़कंप मचा हुआ है पार्टी भी अच्छी तरह जानती है कि राहुल गांधी क्यों हारे है फिर भी प्रियंका गांधी हार की वजह तलाशने हेतू दो सदस्यीय आयोग गठित किया जिसकी जिम्मेदारी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी कमेटी के सचिव जुबेर खान व काग्रेस किशोरी लाल शर्मा को सौंपी है। यह दोनों पिछले तीन-चार दिनों से अमेठी में हार की वजह ऐसे तलाशने का कार्य कर रहे हैं। यह नेता आज तक तोलाई गौरीगंज व अमेठी विधानसभा क्षेत्र की समीक्षा कर चुके हैं फिर ब्लॉक गांव बूथ स्तर की समीक्षा करेगें फिर ब्लॉक गांव स्तर की समीक्षा कर रिपोर्ट प्रियंका वाड्रा को सौंप देंगे तब प्रियंका वाड्रा राहुल गांधी की जीत की वजह तलाशने का कार्य करेंगी। अमेठी में राहुल गांधी की हार की वजह तलाशने की नौटंकी कर प्रियंका गांधी हसिल क्या करना चाहती हैं। यह बात पार्टी कार्यकताओं के गले नहीं उतर रही है। प्रियंका वाड्रा को केवल राहुल गांधी के हारने का गम है यह सब जानते हैं कि हरियाणा में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व उनका पुत्र दीपेंद्र हुड्डा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बेटा मध्यप्रदेश में ज्योति राजे सिंधिया क्यों हारे। राहुल गांधी ने राजे सिंधिया क्यों हारे। राहुल गांधी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रभारी जिसे बनाया था उसके कारण पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया और प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया भी खुद हार गए इतना ही नहीं यूपी के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर पार्टी के अन्य प्रत्याशियों को जीत दिला पाते लेकिन जब वह स्वयं ही जीत नहीं पाए लेकिन कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका वाड्रा को केवल राहुल गांधी के हारने का दुख है और उन्ही के हारने की वजह तलाश कर रही हैं। अमेठी में तो कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का मुकाबला भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी से था यहां पर सपा बसपा रालोद गठबंधन ने राहुल को जिताने के अपना प्रत्याशी खडा नहीं किया यदि वे भी प्रत्याशी खडा कर देते जमानत भी नहीं बच पाती।कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी कां खुद पता चल गया था कि वे चुनाव जीतने की स्थिति में नहीं है। इसलिए उन्होंने वालसाड सीट से भी नामाकंन दाखिल किया था और वहां से जीतकर इज्जत बचा पाये। राहुल गांधी को अपनी हार के बारे में पहले ही पता था तो प्रियंका को क्यों नहीं थाऔर यदि पता था तो उन्होंने सीट बचाने के लिए कोई कदम क्यों नहीं उठाया। रोड शो प्रियंका वाड्रा ने गाजियाबाद लोकसभा सीट पर प्रत्याशी डॉली शर्मा के पक्ष में रोड शो किया था रोड शो में पूरा गाजियाबाद में घंटो जाम रहा। और वहां डॉली शर्मा की जमानत जख्त हो गई। इसकी वजह तलाशने की उन्हे जरूरत महसूस क्यों नहीं हुई। केवल राहुल गांधी के हारने की वजह का पता चलने से कांग्रेस पार्टी को संजीवनी मिल जाएगी ये समझ से बाहर की बात है। हार की वजह की जांच इस तरह से की जा रही है कि जैसे किसी संगीन हत्याकांड में पुलिस घटनास्थल पर जाकर प्रत्यक्षदर्शियों के बयान लेती है। प्रियंका गांधी राजब्बर के लिए भी चुनाव प्रचार में गई थी। उसकी भी जमानत जख्त हो गई। जांच हो तो इसकी भी होनी चाहिएज्योतिरादित्य प्रभारी होते हुए भी एक दिन भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसी जिले में नहीं गए। हार की वजह कांग्रेस का हर छोटा बडा नेता जानता ही और ड्रामा करना इनकी आदत है।