200 करोड़ के घोटालों की कटेगी एस.आई.टी जांच
आई.ए.एम.आर. समेत दस कालेजों पर गिरेगी गाज
गाजियाबाद। आई.ए.एम. आर. समेत दस कालेज के प्रबंधकों ने पूर्व समाज कल्याण अधिकारी की मिलीभगत से सरकारी खजाने से छात्रवृति के 200 करोड़ रूपये डकार लिये। हाईकोर्ट ने शासन को इस पूरे मामले की जांच के लिये एस. आई.टी. गठित करने के आदेश दिये हैं और 18 अगस्त तक रिपोर्ट मांगी है। हाईकोर्ट ने समाज कल्याण विभाग से भी छात्रवृति से जुड़े सभी दस्तावेज एस.आई.टी. को उपलब्ध कराने को कहा है। छात्रवृति में घोटालों का ये मामला वर्ष 2013 से 17 के बीच का है। महेन्द्रा इन्कलेव निवासी डा. महेश कुमार ने इसको लेकर हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की थी। जिसमें उन्होंने 10 कालेजों के प्रबंधकों ने समाज कल्याण अधिकारी की मिली भगत से 200 करोड़ रूपये से अधिक की धनराशि के गबन का आरोप लगाया था। याचिका में कहा गया कि पूर्व में भी इस मामले की जांच कर चुकी एक कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में साफ लिखा कि बहुत बड़ा घोटाला हुआ है। इसकी जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी या एस. आई.टी से कराने की सिफारिश की थी। शासन ने जांच के लिये विशेष कमेटी का गठन किया था। लेकिन जांच आगे नहीं बढ़ सकी। याचिका पर सुनवाई करते हुये हाईकोर्ट ने शासन से कहा है कि इस मामले की जांच एस. आई.टी से कराकर रिपोर्ट हुआ प्रस्तुत की जाये। तत्कालीन समाज कल्याण अधिकारी परितोष कुमार पर आरोप है कि उन्होंने छात्रों के फर्जी जाति व आय प्रमाण पत्र बनवाकर छात्रवृति के लिये आवेदन कराये थे। इतना ही नहीं उन्होंने पीजीडीएम पाठ्यक्रम के नाम पर वर्ष 2013-14 और 2016-17- तक फर्जी बैंक खाते खुलवा कर करोड़ों की धनराशि का गबन कर लिया। पूर्व में जांच टीम ने दस कालेजों का भौतिक सत्यापन किया तो छात्र उपलब्ध नहीं थे। उनके पते भी कालेज ने नहीं बताये। बैंक से भी संबंधित अभिलेख भी नहीं दिये गये। इसलिये जांच बंद कर दी गई थी। लेकिन अब हाईकोर्ट के आदेश पर इसकी जांच एस. आई.टी करेगी।
कालेजों ये दस कालेज हैं, जिनकी जांच एस.आई.टी करेगी
1. इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस मैनेजमेंट एंड रिसर्च (आई.ए.एम.आर.)
2. आधुनिक इंस्टीट्यूट, मोरटा
3. शिवा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज - पांडवनगर
4. जनहित इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट - मटियाला
5. बीएलएस इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साहिबाबाद
6. एनआईएमटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट - मोहननगर
7. रमेश चंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मैनजमेंट- ट्रोनिका सिटी लोनी
8. एचएलएम बिजनेश स्कूल
9. ट्रिनिटी कॉलेज फॉर मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी -मुरादनगर
10. भगवती इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी - गाजियाबाद