इंटरनेटव केबिल कनेक्टानों के तारों के जाल से लगीखम्बों में आग
सैकड़ों मकानों की बिजली घंटों रही गुल
दो लाख से ज्यादा का हुआ सरकारी नुकसान
गाजियाबाद। संजय नगर एफ. ब्लाक के सामने खड़ा बिजली का खम्बा, गुरूवार चार जुलाई को सुबह लगभग 5:00 बजे अचानक आग की लपटों से घिर गया। उस वक्त न तो आंधी तूफान था न ही बारिश। आग बिजली के खम्बे पर लगी, इंटरनेट केबिल के बाक्स से शुरू हुई और धीरे-धीरे तेज होती चली गई। किसी तरह बिजली विभाग में अवर अभियन्ता मनोज चौधरी से सम्पर्क कर, लाईन कटवाई गई नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। अवर अभियन्ता मनोज चौधरी ने जानकारी दी कि सभी खम्बों पर लगभग 50 से ज्यादा तारों का जाल फैला हुआ है। जिससे विद्युत कर्मचारियों को खम्बे पर चढ़ने से न केवल दिक्कत होती है बल्कि दुर्घटना का भी खतरा रहता है। वहीं बिजली संविदा कर्मचारी बब्लू ने बताया मनोज कि इन तारों के जाल के कारण सभी कई बार खम्बे पर चढ़ते समय ज्यादा दुर्घटना हुई है। कर्मचारियों ने भी । इन तारों के जाल को हटवाने की मांग की है। दिक्कत एच. आई.जी. डुप्लेक्स आवासीय परिषद ने मुख्य बिजली अभियन्ता को पत्र लिखकर बिजली के खम्बों पर तारों के जाल को हटाने की मांग की है। संजय नगर एच आई जी आवासीय कल्याण समिति के अध्यक्ष वीके अग्रवाल ने विधुत विभाग के मुख्य अभियंता को भेजे शिकायती पत्र में कहा है कि संजय नगर में बिजली के सभी खंभों पर बीस से पच्चीस तक केबल बांध रखें है, और उन पर बक्से भी लगा रखे हैं, जिसकी वजह से आगजनी की घटनाएं होती हैं। इन्हें खंभों पर से हटवाने की मांग की है।