केसरिया हो गई है मेरठ रोड
तिरंगे राष्ट्रीय ध्वज व केसरिया पताकाओं का मेरठ रोड पर कब्जा
गाजियाबाद। सावन के महीने में हरिद्वार से लेकर दिल्ली तक पूरी मेरठ रोड पर कांवड़ ही कांवड़ दिखाई दे रही है। शिव भक्त भोले की धुन में मस्त होकर गंगाजल कंधों पर धारण किए हुए अपने- अपने शिवालयों की तरफ बढ़ते जा रहे हैं। 30 जुलाई दिन मंगलवार को महाशिवरात्रि है। इस दिन सभी शिव भक्त भोले बाबा का जलाभिषेक करेंगे। कांवरियों की सेवा के लिए मेरठ रोड पर कैंप लगे हैं। सभी कांवड़ियों को रोक रोक कर अपने शिविर में प्रसाद ग्रहण करने का आग्रह कर रहे हैं। मेरठ रोड पर पिछले कई वर्षों से युग परिवर्तन संस्था द्वारा कांवड़ शिविर लगाया जाता रहा है। इस बार शिविर और अधिक सुविधा के साथ लगाया गया है। शिविर का उद्घाटन महापौर आशा शर्मा ने किया। रविवार को राजयसभा सदस्य अनिल अग्रवाल भी सेवा शिविर में पहुंचे, उनके साथ डॉ बी के शर्मा हनुमान, देवेंद्र हितकारी, संजीव त्यागी मौजूद थे। परमार्थ समिति के चेयरमैन वी के अग्रवाल ने मेरठ रोड पर से गुजर रही एक विशाल कांवर के साथ चल रहे शिव भक्तों को शील्ड देकर सम्मानित किया। युग परिवर्तन ने लगाया विशाल कावड़ सेवा शिविर युग परिवर्तन सेवा समिति द्वारा, शिविर में राज्यसभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल को स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र पहना कर सम्मानित किया। इस मौके पर डॉ बी.के. शर्मा हनुमान, वरिष्ठ समाज सेवी वी.के अग्रवाल, देवेंद्र हितकारी, राजीव त्यागी राज, डॉ पूनम शर्मा, विनोद पाण्डे, उमेश गर्ग, ओपी अग्रवाल कमल शर्मा, सविता गोतम, गौरव गोयल, राकेश राणा, इस मोके पर समिति के पदाधिकारी सुनील त्यागी अध्यक्ष माँगे राम त्यागी वरिष्ठ उपाध्यक्ष छोटे लाल कनोजिया महामंत्री व दीपक शर्मा , फतेह चन्द शर्मा, प्रदीप चौधरी योगेन्द कुमार एडवोकेट, भंडार संयोजक सोनू शर्मा, सुनील कुमार, अशोक गोयल, सतीश पाँचाल, वीर सिंह, योगेन्द्र त्यागी, ओमप्रकाश चौधरी, अरूण कुमार, योगेश शर्मा आदि से सभी को स्वागत किया। संजय नगर सैक्टर-23 के बाल कांवड़िये, शिवरात्रि मंगलवार को सुबह 6 बजे छोटा हरिद्वार से उठायेंगे कांवड़ तथा पैदल यात्रा कर दूधेश्वरनाथ पर चढ़ायेंगे जल गाजियाबाद। संजय नगर के अत्यंत उत्साही व छोटी उम्र के बाल कांवड़ियों द्वारा शिवरात्रि के पर्व पर छोटा हरिद्वार (मुरादनगर) गंगनहर से बाल कांवड़ उठाई जायेगी। तथा इसके बाद दूधेश्वरनाथ मंदिर पहुंच कर ये बाल कांवड़ियें वहां जलाभिषेक करेंगे। मन्दिर के महंत नारायण गिरी जी इन सभी बाल कांवड़ियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित करेंगे। दूधेश्वरनाथ महादेव पर जलाभिषेक के बाद ये बाल कांवडियें संजय नगर स्थित हनुमान मन्दिर पर पहुंचेंगे। जहां हनुमान मन्दिर सेवा ट्रस्ट द्वारा बाल कांवड़ियों को सम्मानित किया जायेगा। इसके बाद संजय नगर जी.104 पर एक समारोह में भी बाल कांवड़ियों को स्मृति चिन्ह देकर उत्साह वर्धन किया जायेगा।