किसी को न बताएं अपना एटीएम नम्बर
बताते ही आपको बना देगा घनचक्कर
गाजियाबाद।
हैलो हम बैंक से बोल रहे हैं। आपका एटीएम बंद होने वाला है और यदि आप इसे चालू कराना चाहते हो तो अपने एटीएम के 16 अंकों वाला नम्बर बताओ। कुछ लोग तो फोन करने वाले से ये भी नहीं पूछते की भाई कौन से बैंक से बोल रहे हो और तत्काल ही अपने एटीएम का नम्बर बता देते हैं। नम्बर बताने के कुछ देर बाद ही फोन पर मैसेज आयेगा कि आपके खाते से पैसे निकल गये हैं। फिर लुटा पिटा आदमी शिकायत करने के लिये थाने चौकियों के चक्कर काटता रहता है। काफी धक्के खाने के बाद भी न तो ये पता चलता है कि फोन पर ढगी करने वाला कौन था और पैसा कहां गया। ऐसे मामलों मे बैंक वाले भी कुछ करने से साफ मना कर देते हैं। आज कल 8102368245 नम्बर से लोगों के पास इसी तरह की कॉल आ रही हैं। कॉल करने वाले का अपना एटीएम कार्ड नम्बर, आधार नम्बर, या बैंक एकाउन्ट न बतायें। इधर आपने नम्बर बताया उधर ठगों ने आपका पैसा उड़ाया। पुलिस भी इनका कुछ नहीं बिगाड़ पाती है। ये फोन नम्बर सर्विलांस की पकड़ में भी नहीं आ पाते हैं।