लायंस क्लब एकता की विधिवत अध्यक्ष बनी प्रीति जाजू वंदे मातरम् की धुन के साथ शुरू हुआ समारोह

लायंस क्लब एकता की विधिवत अध्यक्ष बनी प्रीति जाजू


वंदे मातरम् की धुन के साथ शुरू हुआ समारोह


वंदे गाजियाबाद। वर्ष 2019 के लिये लायंस क्लब एकता का इंस्टालेशन बेहद शालीन और भव्य तरीके से आयोजित हुआ। इस वर्ष की अध्यक्षा प्रीती जाजू और उनके बोर्ड की सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को लायंस क्लब के कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने के लिये नामित कर शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लॉयन संजीव अग्रवाल (पी.एम.जे.एफ.), इंस्टालेशन आफिसर लॉयन अरूण मित्तल, लॉयन मुकेश गोयल और मल्टीपल चेयरमैन विनय मित्तल का स्वागत परम्परागत ढंग से वन्दे मातरम् की धुन के साथ किया गया। लॉयंस क्लब एकता द्वारा हर वर्ष आयोजित किये जाने वाले शिल्प ग्राम मेले की सभी ने प्रशंसा की। मल्टीपल चेयरमैन विनय मित्तल ने कहा कि लायंस क्लब एकता सभी क्लबों के मुकाबले सर्वोत्कृष्ट कार्य कर रहा है। इसके लिये सभी सदस्यों को सम्मानित भी किया गया। समारोह में क्लब द्वारा संचालित कोटें स्कूल के बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किये और इसके बाद सभी बच्चों को पुरस्कार दिये गये तथा पढ़ाई से सम्बंधित सामग्री दी गई। क्लब की नई अध्यक्ष प्रीती जाजू ने बताया कि इस वर्ष नई 8 सदस्य भी हमारे साथ जुड़ी हैं और हम पुराने प्रोजेक्ट के अलावा नये सामाजिक कार्यों को भी इस वर्ष के एजेंडे में शामिल करेंगे। कार्यक्रम में मास्टर ऑफ सेरेमनी लॉयन प्रेमलता और मंजूषा गोयल तथा इंस्टालेशन चेयरमैन कुसुम करवा रहीं। समारोह में वर्ष 2019-20 की अध्यक्षा प्रीती जाजू, सचिव दीपिका गुप्ता, कोषाध्यक्ष दीपिका असीजा व पीआरओ अनीता तलवार को शपथ दिलाई गई।