रोटरी क्लब 'सफायर' ने गरीब महिलाओं के लिए लगाया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
गाजियाबाद। रोटरी क्लब गाजियाबाद सफायर ने नेहरू नगर स्थत नरेंद्र मोहन पॉलीक्लीनिक पर गरीब महिलाओं के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। है। इस निशुल्क जांच शिविर का उद्घाटन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन दीपक गुप्ता ने किया। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्षा रोटेरियन अनू गर्ग ने बताया कि शिविर का उद्देश्य महिलाओं का बच्चेदानी के मुंह के कैंसर का परीक्षण करना था। इसे पैप स्मीयर टेस्ट कहा जाता महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर बहुत तेजी से फैल रहा है इसका पता पैप स्मीयर टेस्ट के द्वारा बहुत आसानी से लगाया जा सकता है। इस अवसर पर अमित अग्रवाल, सिम्मी अग्रवाल प्रमुख निशा, अलका सिंघल , ज्योति, अनीता सिंघल, कल्पना गुप्ता, रीना, स्वर्ण, विनीता, पारुल, गीता आदि प्रमुख सहयागी रहीं।