समाज सेवा का जज्बा होतोसमय कभी बाधक नहीं होता: : लॉयनमनोजतायल
गाजियाबाद। अन्तराष्ट्रीय स्तर की सामाजिक संस्था लायंस क्लब जिसकी शाखाएं दुनिया के सभी छोटे बड़े शहरों में खुली हैं। वह किसी परिचय का मोहताज नहीं है। 24 अक्टूबर 1916 को स्पेन के मेड्रिड शहर में मेल्विन जोंस ने लायंस क्लब की शुरूआत की और आज पूरे विश्व में इसके पौने दो करोड़ सदस्य हैं। गाजियाबाद में लायंस क्लब (मेन) के इस वर्ष के अध्यक्ष मनोज तायल ने हमें बताया कि लायंस क्लब के सेवा कार्य का क्षेत्र वैसे तो बहुत विस्तृत है लेकिन आंखों की देखभाल और वंचित वर्ग को उसका ईलाज मुहैया कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। लायंस क्लब द्वारा एक चैरिटेबल आई हास्पिटल कविनगर में संचालित है, इस अस्पताल में नाम मात्र की फीस पर सभी अत्याधुनिक सुविधायें उपलब्ध हैं। इस हास्पिटल में आंखों का आपरेशन करने वाले अनेक विशेषज्ञ सर्जन भी हैं। जिन्हें इस क्षेत्र में कार्य करने का लम्बा अनुभव है। इस अस्पताल में आंखों के ईलाज से जुड़ी सभी आत्याधुनिक मशीने हैं और अभी रेटिना पैथो के लिये भी अलग से वार्ड बन रहा है। जिसके लिये 70 लाख रूपये इक्टठा हो गये हैं। जिसमें दो करोड़ रूपये लायंस इन्टरनेशनल देगा। क्लब द्वारा 150 कि.मी. के दायरे में अपने कैम्प आयोजित करते हैं। हाल ही में एक जुलाई को क्लब ने एक मेगा कैम्प लगाया था जिसमें 164 लोगों के टेस्ट किये थे और जिन्हें जरूरत थी उनका क्लब द्वारा निःशुल्क इलाज किया गया। अध्यक्ष मनोज तायल ने बताया कि हम स्वास्थ्य से सम्बंधित विषयों को लेकर कार्यक्रम करते हैं और विशेष रूप से ऐसे लोगों के लिये समय-समय पर भंडारे लगाते है जो कुपोषित है और मुश्किल से पेट भर खाना खा पाते हैं। इसके अलावा पर्यावरण के लिये पेड़ लगाने और लोगों को जागरूक करने का अभियान भी हम चलायेंगे। निर्धन कन्याओं की शादियां भी लायंस क्लब के सदस्य अपने स्तर से कराते हैं। अभी तक ऐसी 10 शादियां भी क्लब द्वारा करवाई गई। यह सिलसिला इस वर्ष भी जारी रहेगा। मनोज तायल का कहना है कि लायंस क्लब हम विशेष रूप से ऐसे विषयों पर काम करते है जिनमें समाज को सीधा लाभ मिले। जैसे स्कूलों में सैनेटरी पैड की वैडिंग मशीनें लगाना, लोगों को अंग दान के लिये प्रेरित करना व स्लम बस्तियों में ड्राईग्रेन्स डिस्ट्रीब्यूशन के तहत घर का सामान देना हमारी प्रमुख कार्यक्रम है। 15 अगस्त को क्लब द्वारा लोगों को 5-5 पौधे दिये जायेंगे ताकि लोग उन्हें रोपित करे और उनकी देखभाल करें। उन्होंने कहा कि एक बात और जो में खास तौर पर बताना चाहूंगा कि लायंस क्लब विश्व में इकोफ्रेंडली वातावरण बनाने के लिये कृत संकल्प है जिसके तहत हम पर्यावरण फ्रेन्डली बैग्स डिस्ट्रीब्यूट करेंगे और कविनगर आई हास्पिटल के लिये 50 किलोवाट का सौर उर्जा प्लांट लगा रहे हैं।