जब कैदी के पेट में बजी मोबाइल फोन की घंटी

जब कैदी के पेट में बजी मोबाइल फोन की घंटी


मोबाइल फोन नई दिल्ली । जेल के अंदर कैदियों के पास से मोबाइल फोन मिलना कोई बड़ी बात नहीं है। अब तक जेल के बैरक कैदियों के कपड़ों आदि में मोबाइल फोन बरामद होते आये हैं। लेकिन तिहाड़ जेल में इस बार एक कैदी के पेट के अंदर मोबाइल फोन मिला है। एक कैदी जब अदालत में पेशी पर गया तो वहां किसी मुलाकाती ने उसे उंगली के आकार का छोटा मोबाइल फोन व चार्जर का तार दे दिया। जिसे कैदी ने निगल लिया। जब कैदी जेल में वापस आया तो अचानक फोन की घंटी बजने लगीजेल के सुरक्षा कर्मियों ने कैदियों की तलाशी ली लेकिन किसी के पास भी फोन नहीं मिला  इस पर सुरक्षा कर्मी एक कैदी के नजदीक पहुंचा तो उसे घंटी की आवाज और साफ सुनाई दी। बाद में पता चला कि मोबाइल फोन कैदी के पेट में है। जेल के डाक्टर के एनिमा देने से कैदी के पेट के अंदर से फोन तो निकल गया लेकिन चार्जर का तार अभी भी उसके पेट में है। ऐसा ही एक हैरत अंगेज मामला दिल्ली की हर्ष विहार जेल का है। हर्ष विहार स्थित मंडोली जेल में एक कैदी ने एक-एक कर चार मोबाइल फोन निगल लिए थे। इसमें तीन फोन तो कैदी ने उल्टी कर निकाल दिये लेकिन एक फोन पेट के अंदर ही फंस गया। कैदी के पेट में दिक्कत होने पर कैदी को अस्पताल भेजा गया। ताहिर पुर स्थित राजीव गांधी सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में चार पांच डाक्टरों की टीम ने ऑप्रेशन कर अनुज नाम के कैदी के पेट में फंसा मोबाइल फोन निकाला। जेल के प्रवक्ता राज कुमार ने इसकी पुष्टी की है।