आजम खान पर मुकदमें हैं भरपूर फिर भी गिरफ्तारी से क्यों हैं दूर

आजम खान पर मुकदमें हैं भरपूर फिर भी गिरफ्तारी से क्यों हैं दूर


 अवैध कब्जे के अलावा भैंस, बकरी, किताब व बिजली चोरी तक का है आरोप


समाजवादी पार्टी के सांसद ऐसे पहले नेता बन गये है जिनके खिलाफ 83 एफ.आई.आर. दर्ज हैं


- गिरफ्तारी से बचने के लिये आजम खान अपना रहे हैं हर हथकंडा


लखनऊ। पुलिस एक बेचारे आम आदमी को तो बिना एफ.आई.आर. के भी पकड़ कर हवालात में डाल देती है। लेकिन खास श्रेणी के आजम खान जिनके खिलाफ 83 एफ.आई.आर. दर्ज हो चुकी हैं। जिसमें अवैध कब्जे, भैंस चोरी, बकरी चोरी, किताब चोरी, बिजली चोरी व विवादित बयान देने के आरोप है। उनके खिलाफ तीन केस में तो गैर जमानती वारंट भी जारी हो चुके हैं, लेकिन पुलिस उन्हें गिरफ्तार नही कर रही है। क्या कानून आजम खान के लिये अलग है अथवा आजम खान की एफ.आई.आर. का शतक पूरा होने की प्रतीक्षा की जा रही है। समाजवादी पार्टी सांसद और रामपुर के कद्दावर नेता आजम खान देश के पहले ऐसे सांसद बन गए हैं, जिनके खिलाफ 83 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। आजम खान के खिलाफ अवैध कब्जे, भैंस चोरी, किताब चोरी और बिजली चोरी के साथ ही विवादित टिप्पणी के केस दर्ज हैं। बता दें कि उनके खिलाफ इनमें से तीन केसों में गिरफ्तारी के वारंट जारी किए गए हैं। इनमें पूर्व सांसद और अभिनेत्री जया प्रदा के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला भी सामने आया है। एसपी रामपुर डॉ. अजयपाल शर्मा का कहना है कि सांसद आजम खान के खिलाफ तीन केस में गिरफ्तारी वारंट जारी हुए हैं। इन मामलों में अभिनेत्री जया प्रदा पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला भी शामिल है। बता दें कि आजम खान ने लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशी जया प्रदा के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसको लेकर जया प्रदा ने चुनाव आयोग के साथ पुलिस से भी शिकायत की थी। वहीं अब आजम खान अवैध कब्जे, भैंस चोरी, किताब चोरी के बाद बिजली-पानी चोरी के मामले में फंसते नजर आ रहे हैं। आजम खान और उनकी पत्नी डॉ. तजीन फातिमा के हमसफर रिजॉर्ट में बिजली-पानी की चोरी पकड़ी गई है। बिजली विभाग ने रिजॉर्ट की बिजली काटने के बाद तजीन फातिमा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके साथ ही नलकूप चालक कलबे अली को भी निलंबित कर दिया गया है। वहीं चकरोड की जमीन जौहर विश्वविद्यालय को देने के मामले में एक कानूनगो को भी निलंबित किया गया है। पांच जमानत याचिका भी खारिज बता दें कि बुधवार को आजम खान पर दर्ज पांच मुकदमों में जमानत याचिकाओं पर सुनवाई आजम करते हुए कोर्ट ने फैसला सुरक्षित तजीन रखा था। में सरकारी अधिवक्ता फौजदारी गई दलविंदर सिंह का कहना है कि की सेशन कोर्ट ने पांचों याचिकाएं तजीन खारिज कर दी हैं। वहीं इससे पहले दर्ज आजम खान की 30 केसों में भी नलकूप जमानत याचिकाएं खारिज की जा भी चुकी हैं। अब देखना है कि पुलिस वहीं आजम खान को कब गिरफ्तार कर जौहर पाती है।