प्रसिद्ध एडवोकेट स्व. राम जेठमलानी छोड़ गये हैं, दो बीबी और अरबों की सम्पत्ति

प्रसिद्ध एडवोकेट स्व. राम जेठमलानी छोड़ गये हैं, दो बीबी और अरबों की सम्पत्ति


नई दिल्ली। नामी वकील राम नेठमलानी का 96 साल की आयु में निधन हो गया। वो देश के सबसे महंगे व अमीर वकील थे। उनकी दुर्ग व रत्ना साहनी नाम की दो पत्नियां है, दुर्गा से तीन बच्चे रानी, शोभा च महेश तथा रत्ना साहनी से जनक पुत्र है। चुनाव आयोग को दी गई जानकारी के मुताबिक, राम जेठमलानी कुल 64,82,55,305 (64 करोड़, 82 लाख, 55 हजार, तीन सौ पांच) रुपए की संपत्ति के मालिक थे। राम जेठमलानी का आठ बैंकों में साता था और उनके पास कुल 8 करोड़, 31 लाख रुपए का बैंक बैलेंस था। इसके अलावा उन्होंने 47 करोड़, 17 लाख रुपए बॉन्ड और म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट राम जेठमलानी के पास अपनी कोई गाड़ी नहीं थी। हालांकि उनके पास एक पांच लाख रुपए की रोलेक्स घड़ी, 35 लास रूपए के कीमती रत्न और एक लाख 73 हजार रुपए के गहने थे। राम जेठमलानी के पास हरियाणा के गुरुग्राम, मुंबई और पुणे में तीन घर थे, जिनकी कुल कीमत 6 करोड़ रुपए है। 17 साल की उम्र में जेठमलानी को लॉ की डिग्री मिली थी। इनकी फीस लाखों में थी जेठमलानी की जिंदादिली पर सुप्रीम कोर्ट ने भी आश्चर्य जताया था। गौरतलब है कि उम्र के जिस पड़ाव पर लोग कामकाज से दूर होकर सामाजिक कार्यों या फिर भगवान की भक्ति में मन लगाते हैं, उस दौर में भी राम जेठमलानी मजबूती के साथ कोर्ट में मुकदमों की पैरवी करते थे। उनकी इसी जिंदादिली पर सुप्रीम कोर्ट तक ने आशर्य जताया था। अगस्त 2016 में एक मुकदमे की सुनवाई के दौरान तत्कालीन चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर की अध्यक्षता वाली बेंच ने जेठमलानी से पूछा कि आप संन्यास कब ले रहे हैं? इस पर जेठमलानी ने भी बिना पलक झपके तुरंत जवाब दिया कि माई लोई, मुझसे यह ज्यों पूछ रहे हैं कि मैं का मरने वाला हूं। जेठमलानी का आत्मविश्वास भरा जवाब सुनकर बेंच को मुस्कुरा उठी थी। राम जेठमलानी की गिनती कभी भाजपा के दिग्गज नेताओं में की जाती थी। राम जेठमलानी ने 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा में पीएम मोदी का समर्थन भी किया। हालांकि साल 2016 में उनका भाजपा से मोहभंग हुआ और उन्होंने पार्टी की नीतियों पर सवाल उठाने शुरू कर दिए। एक सम्मेलन में रामजेठमलानी ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को काला धन के मामले में धोखा दिया है।


इन्दिरा, राजीव के हत्यारों से लेकर आसाराम बापू तक का लड़ा केस


नानावटी बनाम महाराष्ट्र सरकार


सरकार केएम नानावटी बनाम महाराष्ट्र, केस बेहद चर्चित मामला है। नानावटी नेवी अफसर थे, जिन्होंने अपनी पत्नी के प्रेमी को गोली मार दी थी ।उन्होंने खुदसरेंडरकर अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया यायो तीन साल जेल में रहे।जेठमलानी ने उनका केसलहा और उन्हें रिहा करा लिया था।


हाजी मस्तान केस


हाजी मस्तान मुंबई अंडरवर्ल्ड का डॉन था. उसके ऊपर तस्करी के मामलेथे तस्करी के एक मामले में उसे बचाने के लिए राम जेठमलानी ने केस लड़ाया।


हवाला स्कैम


हवाला स्कैम में कई बड़े नेताओं और ब्यूरोक्रेट्स पर पैसे लेने का आरोप लगा था. भाजपा नेतालालकृष्ण आडवागीपर भी आरोप लगाया तब उन्होंने लेकसभा की सदस्वत सेइस्तीफादेदियाथा,जेठमलानीने आजवाणी की ओर से उनका केसलहाधा।


राजीव गांधी के हत्यारों का चर्चित मामला


मद्रास हाईकोर्ट में राजीव गधी के हत्यारोका चर्चित मामला चलाया आरोपियों की ओर से जेठमलानी का आत्मविश्वास भरा जवाब वकील के वरपर पैरवी करते हुए जेठमलानी वकालकवरपरपरवा करत हए जमल ने फांसी की सजा को उमर्कद में तब्दील कराया।


अफजल गुरु


संसदपर हमले के आरोपी कश्मीरी आतकी अफजल गुरु के मामले में भी जेठमलानी ने पैरवी की थी।दरअसल,अफजलको अदालत ने फांसी की सजा दी थी जिसके खिलाफ जेठमलानी नेकेसलहा लेकिन उन्हें कामयाबी म्ही मिली।


जेसिका लाल मर्डर केस


हाई प्रोफाइल जेसिका लाल मर्डर केस की वजह से भी जेठमलानी की चर्चा हुई थी। बता दें कि उन्होंने हत्या के आरोपी आरोपी मनु शर्मा का वकील की हैसियत से अदालत में बचव कियाथ।


2जी स्कैम केस


सप्रग 2 के कार्यकाल में उजागर हुआ 2जी स्कैमचर्चित घोटालाहैजेटमलानी ने आरोपी और डीएमके नेता करूणनिधि की बेटी कनिमोझी के बचाव मे पैरवी की।


आसाराम बापू मामला 


यौन उत्पीड़न के अलग-अलग मामलों में आसाराम बापूजेल में बंद है। बता दें कि उनके बचाव में जेठमलानी केसलड़ रहे थे।