तलाक मांगने के अजीबों गरीब मुकदमे
नई दिल्ली। हमारे देश में तीन तलाक का मुद्दा सबसे ज्यादा चर्चाओं में है। लेकिन तीन तलाक की ही तरह देश विदेश में तलाक मांगने के अजीबो गरीब मुकदमे अदालतों में आते ही जिन्हें सुनकर जज साहब भी पशोपेश में पड़ जाते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही रोचक मुकदमों की जानकारी आप तक पहुंचा रहे है।
सजने संवरने की तारीफ नहीं करने से खफा पत्नी ने मांगा तलाक
भोपाल में नूर निशां खान ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में की शिकायत में कहा कि उसका पति दिन रात यूपी एससी की परीक्षा की तैयारी में लगा रहता है। वह उसकी तरफ देखता भी नहीं और न कभी सजने संवरने की तारीफ करता है। उसे तलाक दिलाया जाये। आपने तलाक की अजीबो- गरीब वजहें तो खूब सुनी होंगी। लेकिन यूएई की एक महिला ने अपने पति से तलाक के लिए जो वजहें गिनाई हैं, उसे सुनकर हर कोई हैरत में पड़ जायेगा। दरअसल यूएई की महिला का कहना है कि उसका पति उसे कुछ ज्यादा ही प्यार करता है जिससे ऊबकर वह उससे तलाक लेना चाहती है। ___फुजैरा की शरिया कोर्ट में महिला ने तलाक की अर्जी दी है। कपल की शादी को सिर्फ एक साल ही हुआ है। महिला अपने पति के ज्यादा प्यार को बर्दाश्त नहीं कर पा रही है इसलिए उसने तलाक का फैसला किया है। उसने कोर्ट से कहा, वह मुझ पर कभी चिल्लाता नहीं है और ना ही उसने मुझे कभी उदास होने दिया। महिला ने कोर्ट को बताया, मैं इतने ज्यादा प्यार और स्नेह से परेशान हो गई हूं। यहां तक कि घर की सफाई में वह मेरी मदद भी करता है। वह कभी-कभी मेरे लिए खाना भी बनाता है एक साल की शादी में हमारा एक भी बार झगड़ा नहीं हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक, पति ने उसे इतना प्यार किया और उसके प्रति इतना उदार रहा कि इससे उसकी जिंदगी 'नरक' बन गई। महिला ने आगे कहा कि मैं एक लड़ाई के लिए तड़प रही हूं।
चाय न बनाने पर मांगा लताक
चाय बनाने से मना करना कोई बड़ी बात नहीं हैं, लेकिन क्या चाय बनाने से मना करने पर तलाक हो सकता हैं? जी हाँ दरअसल ये मामला हैं उत्तर प्रदेश का जो वर्ष 1985 में अदालत के समक्ष आया था। आपको बता दे कि इलाहाबाद कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि पति के दोस्तों के लिए चाय बनाने से मना करने से पति ने अपमानित महसूस किया। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने निचली अदालत के उस फैसले का सही ठहराया और इस आधार पर तलाक को मंजूरी दे दी गई थी। कभी-कभार तलाक की वजहें इतनी बचकानी होती है कि किसी को भी हंसी आ जाए।
पति द्वारा फिल्मेंन -
तलाक का ये मामला अहमदाबाद का हैं। आपको जानकर हैरानी होगी की पुलिस के सामने आए इस मामले में तलाक लेने के लिए महिला ने अजीब तर्क दिया था, जिसे सुन कर हो सकता हैं आपको हसी निकल जाए। महिला ने थाने में शिकायत दी थी कि उसका पति उसे फिल्में नहीं दिखाता है, इसलिए वह तलाक लेना चाहती। शिकायत में महिला ने पति के सामने शर्त रखी थी कि उसे सप्ताह में एक फिल्म दिखाई जाऐ वरना तलाक दे दे।
रंग सांवला होने पर तलाक
पर तलाक दिल्ली के पास नोएडा में तलाक का एक अजीबो-गरीब मामला प्रकाश में आया। तलाक का कारण को जानकार आप हैरान हो जायेंगे आपको बता दे कि नोएडा की एक महिला की शादी चार माह पहले ही हुई थी। पीड़ित महिला नोएडा की ही एक फार्मा कंपनी में बतौर रिसर्च असिस्टेंट तैनात हैं। पीड़िता का आरोप है कि उसका 35 वर्षीय पति शादी के बाद पहले दिन से ही उसे उसके सांवले रंग के लिए बेइज्जत किया करता था। पीड़िता का आरोप हैं कि पति ने तलाक देने के पीछे वजह महिला गरीब मुकदमे के सांवले रंग को बताया है। तलाक के खिलाफ महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता का आरोप है कि उसने अपने पति को 5 दिसंबर को बताया था कि वह गर्भवती है, जिसके तीन दिन बाद ही उसने तलाक दे दियो आपको बता दे कि महिला को इसलिए तलाक दे दिया कि वो सावली थी पत्नी के सावली होने के चलते पति ने ईमेल के जरिये तलाक दे दियो
पत्नी द्वारा पार्टी करने पर तलाक
एक भारतीय सैनिक द्वारा अपनी पत्नी महज इसलिए तलाक दे दिया क्योंकि वह लगातार पार्टी किया करती थी। आपको बता दे कि मुंबई हाईकोर्ट ने वर्ष 2011 में एक फैमिली कोर्ट के उस आदेश को खारिज कर दिया, जिसमें एक भारतीय नौसैनिक को तलाक की इजाजत दे दी गई थी।
पत्नी द्वारा पैंट शर्ट पहनने पर तलाक
पत्नी द्वारा पैंट शर्ट पहन कर ऑफिस जाने से नाराज एक शख्स ने अपनी पत्नी से तलाक मांगा था। आपको बता दे कि उस शख्स ने अपनी पत्नी के पोशाक पहनने की पसंद के आधार पर क्रूरता का आरोप लगाते हुए तलाक मांगा था। आपको बता दे कि मुंबई के इस सख्स की शादी 2009 में इसकी शादी हुई थी। कथित तौर पर वो अपनी पत्नी से इसलिए नाराज था क्योंकि वह शर्ट और पैंट पहनकर ऑफिस जाती थी।
बीड़ी ना बना पाने के कारण दे दिया जाता हैं तलाकबीडी का नाम सुनते ही आप समझ गए होंगे की ये मामला किसी गाँव का ही होगा। झारखण्ड के कई गांवों में सैकड़ों महिलाएं सिर्फ इसलिए तलाकशुदा जिंदगी जी रही हैं क्योंकि उन्हें बीड़ी बनाना नहीं आता है। आप यकीन नहीं करोगे कि महज बीड़ी नहीं बना पाने के कारण उनके पति उन्हें अक्सर तलाक दे देते हैं।
मुहं पर मुंहासे होने के चलते तलाक चलते तलाक तलाक का अजीबो गरीब मामला मुंबई का हैं। तलाक की अर्जी में उसने कहा था कि पत्नी के चेहरे पर मुंहासे और दानों की वजह से 1998 में उसे अपने हनीमून के दौरान वैवाहिक संबंध बनाने में रुकावट आई थी। उस शख्स ने कहा कि उसे पत्नी के मुंहासे के कारण सदमा झेलना पड़ रहा है इसलिए उसे तलाक दिया जाए। साल 2002 में एक फैमिली कोर्ट ने पति के पक्ष में फैसला सुनाया था, लेकिन 2008 में जब यह मामला बांबे हाईकोर्ट में पहुंचा तो वहां यह खारिज हो गया था। चश्में को लेकर तलाक तलाक का ये अजीबों-गरीब मामला गुजरात का हैं गुजरात के सूरत में पत्नी को चश्मा लगने पर पति ने तलाक मांग लिया थो पति के इस अजीबो-गरीब तर्क पर वहां के महिला संगठनों ने विरोध भी जताया थो पति का कहना था कि पत्नी द्वारा चस्मा पहनने से उसकी खूबसूरती पर असर पड़ता हैं।