विधान परिषद स्नातक सीट पर होने वाले चनाव का रणक्षेत्र रहेगा गाजियाबाद
गाजियाबाद जनपद से तीन वैश्य मैदान में
गाजियाबाद। विधान परिषद स्नालक सीट पर चुनाव मार्च 2070 में होने वाले हैं, लेकिन चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं। पिछले काफी समय से इस सीट पर सहारनपुर के हेम सिंह पुण्डीर का कब्जा रहा है। लेकिन इस बार गाजियाबाद इस चुनाव का रपक्षेत्र रहेगा। इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के दिनेश गोयल को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। शिक्षा विद् जे.के. गौड़ ने भी इस सीट पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है और वे मजबूती से चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं तथा अपने साथियों के साथ तैयारियों में लगे हुये है। पिछले दिनों जे.के. गोड़ ने स्नातक सीट के लिये होने वाले चुनाव को लेकर ब्राह्मण समाज की एक बैठक का आयोजन किया था। जिसमें बड़ी संख्या में स्नातकों ने भाग लिया था। सी.ए. अनुज गोयल भी इस वर्ष स्नातक चुनाव में मैदान में अपना भाग्य अजमा रहे हैं। अनुन गोयल गाजियाबाद के ही रहने वाले हैं। इस तरह पहलीवार इस स्नातक चुनाव में गाजियाबाद से बड़ी संख्या में उम्मीदवार उतर सकते हैं। चार लोग तो अपने को उम्मीदवार मानकर क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं।