यूपी कांग्रेस के लल्लू' बनेंगे खिवैया

यूपी कांग्रेस के लल्लू' बनेंगे खिवैया


!बुढ्ढ़ों की होगी छुट्टी युवाओं को मिलेगी डियूटी


अब तक 400 की प्रदेश कार्यकारणी सिमेटेगी-45-50 तक


गाजियाबाद। लगातार परान्य व झटकों से सबक लेते हुए कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में अपना मजबूत ढांचा खड़ा करने का मन बनाया है। इसलिए फिल्म अभिनेता व चेहरा दिखाऊ नेताओं को दरकिनार करके, गुवा कार्यकर्ताओं पर कांग्रेस दाव खेलने जा रही है। सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के लिए अब एक नया चेहरा लाया जा रहा है। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार अजय कुमार लल्लू नामक युवक को प्रदेश की कमान सौंपी जा रही है। जिससे आगे आने वाले 2022 के चुनावों में अभी से पार्टी को प्रदेश में मनबूत बनाया जा सके इसलिये कांग्रेस ने अभी से अपनी कार्य योजना पर अमल करना शुरू कर दिया है। प्रदेश की जिस कार्यकारणी में पहले सभी को खुश करने व साधने हेतू 400-450 कार्यकर्ताओं की भारी भरकम टीम हुआ करती थी अब उनसे परहेज करके इस बार मात्र 40-45 योग्य कार्यकर्ताओं को ही प्रदेश कार्यकारणी में जिम्मेदारी दी जायेगी। “लल्लू" की यहाँ इस प्रदेश कार्यकारणी अब तक की सबसे सुवा कार्यकारणी होगी। इस बार प्रदेश पदाधिकारियों की अधिकतम उम्र 40-45 तक होगी। परमार्थ संदेश ने अपने पिछले अंक में इस आश्य से एक खबर भी प्रकाशित की थी जिसमें यह प्रकाशित किया था कि कांग्रेस अच बुड्ढों की पंचायत्त होकर रह गई है। क्योंकि नच 86 साल के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को तो पुन राज्यसभा भेजा रही है और लेकिन युवाओं की और उसका ध्यान नहीं है। इसलिए कांग्रेस अब आने वाले चुनावों में युवाओं पर दाव खेलने जा रही है।


 


 


Popular posts