दिवाली पर पहले खा ली खूब मिठाई
जहरीली होने की रिपोर्ट बाद में आई
दीपावली पर बाजारों में दूध से बनी मिठाई थी जहरीली, नमकीन में था सिंथेटिक रंग
गाजियाबाद। दीपावली पर बाजारों में क्विंटलों मिठाई व नमकीन बाजार में बिक गया। लोगों ने खा भी लिया तब खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफ.एस.डी.ए.) ने एक हफ्ते के बाद रिपोर्ट दी है कि वो सब 65 प्रतिशत खाने योग्य नहीं था। उसमें डिटर्जेंट, सिंथेटिक रंग आदि खाद्य विभाग की जिम्मेदारी नकली व अखाद्य पदार्थ बाजार में बिकने से रोकने की है या जहर बिक जाने के बाद, लोगों को यह बताने की है कि बाजार में जो सामान आपने 15 दिन पहले खरीदा था, वह खाने योग्य नहीं था। ग्राहक तो बाजार से इस विश्वास के साथ खाने का सामान खरीद कर उसका उपयोग करता है कि सरकारी एजेंसियों द्वारा इस सामान की गुणवत्ता व शुद्धता जांच ली गई होगी, तभी इसे बाजार में सरकार ने बेचने की अनुमति दी होगीलेकिन एफ.एस.डी.ए. की अपर मुख्य सचिव डॉ. अनीता भटनागर जैन ने पिछले सोमवार को बताया कि 65 प्रतिशत नमूने खाने योग्य नहीं थे। त्यौहार पर नकली,अखाद्य योग्य पदार्थ न बिक पाये, जिससे जनता के स्वास्थ्य पर खराब असर पड़े, इसकी जिम्मेदारी सरकार की होनी चाहिए न कि यह बताने कि आपने दीपावली पर जो मिठाई व नमकीन खाई थी वह तो खाने के योग्य थी ही नहीं। फिर सरकारी एजेंसी क्या करती रही कि 65 प्रतिशत नकली व अखाद्य पदार्थ त्यौहार पर बिक गया।