परमार्थ समिति द्वारा वृद्धाश्रम के 40 बजुर्गों को दिखाई गई फिल्म 'पानीपत
दुहाई वृद्धाश्रम से बुजुर्गों ने बस द्वारा सिल्वर सिटी मल्टीपलेक्स में पहुंचकर पहले फिल्म देखी, फिर महाराजा अग्रसेन वाटिका में हुआ सम्मान
भोजन व गर्म सूट का कपड़ा दिया गया उपहार में
गाजियाबाद। सरकार द्वारा ग्राम दुहाई में संचालित वृद्धाश्रम में “अपनों" से दूर 50-60 वृद्ध पुरुष व महिलाएं अपने जीवन को आखिरी शाम को नीरसता के साथ चित्ता रहें हैं। अभागों के लिए चाहे होली हो या दिवाली सब सूनी हो अपना सब कुछ अपनी संतानों पर लुटाकर इस वृद्धाश्रम में रह रहे इन अभागों ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि इतने लाइ-प्यार से अपनी इस औलाद का लालन-पालन कर रहे है, बड़ी होकर वही औलाद उन्हें घर से बाहर निकाल कर इस वृद्धाश्रम में छोड़ जायेगी तथा कभी सुथ भी नहीं लेगी। ऐसे ही बुजुर्गों के जीवन में कुछ सुशी के पल लाने के उद्देश्य से परमार्थ समिति द्वारा 10 दिसम्बर को सभी वृद्ध पुरुष व महिलाओं को लाल कुआं स्थित सिल्वर सिटी मल्टीप्लेक्स में "पानीपत्त" फिल्म दिखाई गई। मल्टीप्लेक्स के स्वामी वेद प्रकाश 10 गोयल (गऊशाला) का विशेष सहयोग रहा। वृद्धाश्रम संचालिका श्रीमत्ति इन्द्रेश कुलश्रेष्ठ इन चुनर्गों को आई तथा साथ में फिल्म दिखाकर ले गई। इस कार्य में वेद प्रकाश गोयल (गऊशाला), प्रो. एम.के.मित्तल, डी.के. मित्तल, प्रकाश गुप्ता, अजय अग्रवाल, राकेश मित्तल (पूर्व पार्षद), ने भी सहयोग दिया। बुजुर्गों को आश्रम से लाने हेतु यातयात संसाधन कीजावस्था में सांसद अनिल अग्रवाल के पुत्र अंजुल अग्रवाल ने अपनी बस भेजकर सहयोग दिया। फिल्म देखने के बाद सभी बुजुर्ग महाराजा अग्रसेन वाटिका पहुंचे तथा यहां संदीप सिंघल(कामधेनु स्टील्स), राजीव गुप्ता (अध्यक्ष), प्रदीप सिंघल (कोषाध्यक्ष), डॉ. बी.के. शर्मा हनुमान द्वारा बुजुर्गों को पुष्पहार किया पहनाकर स्वागत किया गया तथा एम.पी. गुप्ता, सुदेश शर्मा ने भोजन सिंघल परोसा। पूर्व पार्षद राकेश मित्तल ने सभी बुजुर्गों को गर्म कुते-पायजामे का कपड़ा उपहार स्वरूप भेंट किया तथा महाराजा अग्रसेन जन कल्याण ट्रस्ट की ओर से संदीप सिंघल ने संचालिका इन्द्रेश कुलश्रेष्ठ को शॉल भेट कर उनका स्वागत किया। परमार्थ समिति के चेयरमैन वी.के. अग्रवाल ने बताया कि समिति इससे पूर्व भी इन वृद्धों को "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी" फिल्म दिख चुकी है तथा भविष्य में भी अपनों से दूर इन वृद्धों के चेहरे पर सूशी लाने हेतु हर सम्भव प्रयास परमार्थ समिति करती रहेगी।