2020 में होगी विश्व में तबाही

बाबा वेंगा की यदि सच हुई भविष्य वाणियां तो...


2020 में होगी विश्व में तबाही


2020 नई दिल्ली। बुल्गारिया को बाचा वेंगा ने इस दुनिया की खतरनाक व प्रलयंकारी निन-जिन घटनाओं की भविष्यवापियां की थीं, उनमें से ज्यादातर सच साबित हुई हैं। यदि उनकी वर्ष 2020 को लेकर, उन्होंने नो मरने से पहले भविष्यवाणियां की थीं वे भी सच हो गाई तो यह वर्ष दुनिया की शक्ल व इतिहास बदलने के लिए जाना नाएगा। बाबा बैंगा की सबसे महत्त्वपूर्ण भविष्यवाणी वर्म 5079 में इस दुनिया के समाप्त होने की है। कुदरत के कहर से अंधी हुई एक 12 वर्ष की कन्या पर ईश्वर की इतनी मेहरबानी हुई कि उसे अगले तीन हजार साल तक घटित होने वाली घटनाएं दिखाई देने लगी। बाबा वेंगा के नाम से प्रसिद्ध इस कन्या ने अपने जीवन के 85 वर्षों में 3000 साल आगे तक की ऐसी 100 भविष्यवाणियां की, जिनमें से अब तक अनेक भविष्यवापियाँ तो सच भी साबित हो चुकी हैं। इसलिए अब से अगे के समय की उनके द्वारा की गई भविष्यवाणियों को सच ही माना जा रहा है। बावा वेंगा को फ्राम द बाल्कन के नाम से भी जाना जाता है। उनका जन्म 1911 में बुल्गारिया के रूपाइट गांव में हुआ। जब वह केवल 12 वर्ष की थीं तब एक कुदरती तुफान आग, जिसमें उनकी आंखों में मिट्टी भर गई तथा वह सदैव के लिए अंधी हो गई। बाबा वेंगा की 85 वर्ष की उम्र में 1996 में ही मृत्यु हो गई थी। जब तक वह जीवित रही तब तक उनकी भविष्यवाणियों को पहले हल्के में लिया जाता था लेकिन जैसे-जैसे उनकी बातें सच साबित होती गई वैसे-वैसे उन्हें गंभीरता से लिया जाने लगा। उन्होंने काफी पहले एक रूसी पनडुब्बी के डूबने की भविष्यवाणी की थी और उनकी मौत के चार साल बाद 2000 में यह भविष्यवाणी सच साबित हुई और रूस की पनडुब्बी कुस्कं समुद्र में डूब गई थी। इसके बाद लोगों का ध्यान उनकी भविष्यवाणियों पर गया तो उनके द्वारा दशकों पहले से की गई अनेक भविष्यवापियां सच साबित हुदै जिनमें प्रमुख रूप से सोवियत संघ के विघटन, राजकुमारी डायना की अकाल मृत्यु, फ्रांस में आतंकी हमला, अमेरिका में 9/11 को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर आतंकी हमला, सुनामी, अफ्रीकी मूल के व्यक्ति के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने की भविष्यवाणी, आईएसआईएस जैसे आतंकी संगठनों के सक्रिय होने की भविष्यवाणी, 2016 में यूरोप पर मुस्लिम आतंकवादियों के हमले की भविष्यवाणी, 2010 में मिडिल ईस्ट में संघर्ष आदि सभी भविष्यवापियां सच हुई। कुल मिलाकर बाबा वेंगा ने अपने जीवन के 50 साल की अवधि में 100 ऐसी भविष्यवाणियां की है, जो चौंकाने वाली है। बाबा बैंगा का असली नाम वेगेलिया पांडेवा दिमित्रोवा था। जब वह 12 वर्ष की थी तभी भयंकर तूफान आया था, जिसमें वह किसी इमारत के मलवे में दब गई थीं। कई दिनों के बाद जब वो परिवार को मिली तो उनकी आंखों में मिट्टी भर गई थी और उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी 


में तबाही' ये हैं अगली भविष्यवाणियां


02023- धरती की कक्षा में बदलाव आएगा। 2025- यूरोप की आबादी करीब-करीब शुन्य हो जाएगी। 02028- ऊर्जा के नए स्रोत की तलाश में इंसान शुक्र पर पहुंचेगा। खाद्यान्न की कमी खत्म हो जाएगी। बुध की तरफ एक मानव अंतरिक्ष मिशन जाएगा। 2033- पृथ्वी की बर्फ की विशाल परत गल जाएगी। .2046- में इंसान हर अंग का निर्माण करना सीख जाएगा। अंगों को बदलना इलाज का अहम हिस्सा बन जाएगा। .2100- कृत्रिम सूरज धरती के अंधेरे हिस्सों को रोशनी देग। .2111- इंसान और रोबोट मिल जाएंगे। उन्हें साइयोर्स कहा गया है।  


2170- पृथ्वी अभूतपूर्व सूखे का सामना करेगी। .2195- एलियंस की मदद से इंसान पानी के नीचे रिहायशी बस्ती बना लेगा। इन बस्तियों में जमीन जैसे सारे इंतजाम होंगे। .2196-एशिया और यूरोप के लोगों के मिलने से इंसान की एक नई नस्ल बनेगी। .2201-सूर्य की नाभिकीय क्रियाओं में बदलाव आएगा, सूर्य फीका पड़ने लगेगा और तापमान गिरने लगेगा। .2288- टाइम ट्रैवल संभव हो जाएगा, दूसरे ग्रहों से संबंध बनेंगे। .2480-दो क्रत्रिम सूर्य आपस में संघर्ष करेंगे। पृथ्वी पर अंचकार छा जाएगा। .3005- मंगल पर युद्ध होगा।


Popular posts