नववर्ष पर साईं बाबा पर भक्तों ने की धन की वर्षा

नववर्ष पर साईं बाबा पर भक्तों ने की धन की वर्षा


.17 करोड़ से ज्यादा चढ़ावा एक सप्ताह में।


•पूरे साल में 287 करोड से ज्यादा चढ़ावा


.19 किलो सोनाव 392 किलो आई चांदी


नई दिल्ली।शिरडी के साईबबाहां भक्तों की सथ मुरादें पूरी करते हैं वहीं भक्त भी उनपर धनवर्षा करने में कोई कसर नहीं छोड़ते। यदि हम वर्ष 2019 की बात करें तेसाईभतोंने नकदी, मनीआर्डर, डेविट क्रेडिट कार्ड, विदेशी मुद्रा, ड्राफ्ट द्वारा, सभी तरह से बदाको वान देकर खुश करने की कोशिश की है। सभी माध्यम से इन साईभक्तों ने वर्ष 2019 में बाबा के खजाने में 287 करोड6 लाख 85 हजार रुपये का दान किया। इसके अलावा पूरे वर्ष में 19048.860 ग्राम (19.05 किलोग्राम) सोना व 391757.470 ग्रा (391.8 किले)वदीको भेटस्वरूपवावा को अर्पित किया है। 2019 कीसमासिवनववर्ष 2020 के प्रथम दिनबबाके चरणों में भक्तोद्वारा 17 करोड़ रुपये से ज्यादाकाचदायाचदाया। यह जानकारी शिरडी के साईबाबा ट्रस्ट द्वारा दी गई।


साई बाबा-2019 कुलदान


दान पेटी गुम दान)-156,49,02350


दानकाउंटर- 60,84,08,590


डीडीद्वारा 23,35,90,409 मनीआर्डर- 2.17.83,515


कार्ड 17,59,11,424


ऑनलाइन- 16,02,51,606