19या 26 अप्रैल को हो सकता है मतदान?

शिक्षक/स्नातक विधान परिषद चुनाव


19या 26 अप्रैल को हो सकता है मतदान?


गाजियाबाद। मेरठ व सहारनपुर मण्डलों के आधीन शिक्षक स्नातक वर्ग के विधान परिषद सदस्य (विधायक) चुनावों की अधिसूचना होली के बाद किसी भी दिन चुनाव आयोग द्वारा प्रेसवा कर घोषित की जा सकती है। यह चुनाव सीधे मुल्य चुनाव आयुक्त भारत सरकार द्वारा कराये जाते हैं। सम्भावना यह है कि मतदान की तारीख शायद 19 अप्रैल अथवा 26 अप्रैल को घोषित हो सकती है। चूकि यह चुनाव अब तक राष्ट्रीय अवकाश के दिन होते हैं। जो कि रविवार ही सभी मतदाताओं के ज्यादा सलभ रहता है। जिन ग्यारह विधान परिषद सदस्यों की सीटों के लिए यह चुनाव हो रहा है। उन सीटो का कार्यकाल पांच मई को पूरा हो रहा है। इसलिए पांच मई से पहले ही उत्तर प्रदेश के इन ग्यारह विधान परिषद सदस्यों का शपथ ग्रहण किया जाता है। अप्रैल माह में रविवार 19 अप्रैल के चाद 26 अप्रैल का पड़ता है। इसलिए इन दोनो रविवारों में से, किसी भी दिन मतदान के लिए चुना जा सकता है। इस तरह चुनाव के लिए अधि सूचना होली के तुरंत वाद, मार्च के दूसरे या तीसरे सप्ताह में जारी हो जायेगी। स्नातक वर्ग से शिक्षक प्रत्यशियों वर्ग से होंगे 5 विधायक उत्तर प्रदेश की विधान परिषद में इस बार ग्यारह विधायकों की सोटे उच्च सदन में रिक्त हो रही हैं। इनमें निर्वाचित से मेरठ सहारनपुर मण्डल से एक विधायक शिक्षक वर्ग से व दूसरा स्नातक वर्ग से चुना जायेगा। वैसे तो इस चुनाव का कार्यक्षेत्र जिलों तक फैला है। लेकिन इस बार यह चुनाव गाजियाबाद जनपद में शिक्षक बहुत ज्यादा चर्चित हो गया है। विधायक क्योकि इन चुनावों में इस बार इस राजनैतिक दलों ने प्रत्याशियों को हैअपना समर्थन देने की घोषणा कर दी अजमा हैं। जिससे पहली बार यह चुनाव इस तरह गाजियाबाद में सोशल मीडिया के जायेसाथ प्रमुख सड़को पर होडिंग के के परयहा वर्ग के चुनाव में गाजियाबाद के कई प्रत्यशियों की चर्चा करें तो प्रत्याशियों की वास्तिविक संख्या तो अधिसूचना अभी जारी होने के बाद ही सष्ट हो पायेगी व्यक्ति लेकिन यदि सोशल मीडिया व जिनमें व्यापक व्यक्तिगत जन सम्र्पक को श्री आधार बनाये, तो शिक्षक वर्ग से डा अभी गाजियाचाद जनपद में तो दो व्यक्ति ज्यादा सक्रिय दिखाई है। इस जिनमें भाजपा के समर्थन से प्रत्याशी चुपचाप श्री चंद्र शर्मा व मोदीनगर से अधिसूचना डा.राजपाल त्यागी है। इसके अलावा नामाकंन और भी अनेक प्रत्याशी जनपद में इस चुनाव को लड़ने की तैयारियां चुपचाप कर रहे हैं। जिनकी स्थिति अधिसूचना जारी होने के बाद, नामाकंन के समय ही स्पष्ट होगी।


निर्वाचित विधायककोचाहिए केवल 7000 वोट


शिक्षक वर्ग से विधान परिषद सदस्य बनने के लिए, वर्ष 2014 में, आठ बार के विधायक ओम प्रकाशशर्मा को 6259 वोट लेकरनिर्वाचितघोषित किया गया था। इस चुनाव में इसवर्ष भी लगभग पहले की तरह कुल तीस हजार एक सौ वोटर है।तथा9 जिलों से लगभग 20प्रत्याशी अवश्य शिक्षक वर्ग चुनाव में अपना भाग्य अजमा सकते हैं। पहले 2014 में कुल 14658 वोटे कुलपड़ी थी। इस बार भी इस शिक्षक वर्ग के चुनाव में कमावेश यही स्थिति रहेगी हो सकता है पहले की तरह निर्वाचित विधायक कोलगभग 7000 वेटो पर ही विधायक घोषित कर दिया जाये। इस चुनाव का क्षेत्र वेशक नौ जिलों तक फैला है। लेकिन वोटर कम होने के कारण प्रत्यशियों के लिए यह तुनाव सस्ताव अच्छा है। क्योंकि जितनी बोटो परयहा उ.प्र.के उच्च सदनका विधायक बन जाता है। उससे कही ज्यादा बोटे तो कई क्षेत्रो मेनगर निगम पार्षदले जाते हैं।